Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Salver s bail rejected know what the court said

यूपी टीईटी साल्वर की जमानत खारिज, जानिए अदालत ने क्या कहा

यूपी टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को उत्तर सहित आउट कर 10-10 हजार रुपए में बेचने के आरोपी फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा की जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायाधीश कल्पना ने खारिज कर दी है।  जमानत...

Alakha Ram Singh विधि संवाददाता, लखनऊSat, 18 Dec 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

यूपी टीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को उत्तर सहित आउट कर 10-10 हजार रुपए में बेचने के आरोपी फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा की जमानत अर्जी अपर सत्र न्यायाधीश कल्पना ने खारिज कर दी है। 

जमानत अर्जी का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी का तर्क था कि आरोपी को एसटीएफ उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से 35 हजार रुपये नगद एवं प्रश्न पत्र उत्तर सहित बरामद हुए थे। यह भी कहा गया कि अभियुक्त एवं उसके साथियों की इस अपराध में अहम भूमिका है और उसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।

अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा है कि अभियुक्त गाड़ी पर बैठकर परीक्षा देने आ जा रहे बच्चों को बहला-फुसलाकर परीक्षा की उत्तर कुंजी को प्रलोभन देकर बेच रहा था। अदालत ने यह भी कहा है कि अभियुक्त द्वारा फर्जी एवं जाली हस्तलिखित प्रश्नोत्तर का क्रय विक्रय कर अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ का प्रयास किया गया है जो एक गंभीर मामला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें