Hindi Newsकरियर न्यूज़uptet revised results 2018 declared on upbasiceduboard around 19000 more candidates passed up tet exam

uptet result 2018: यूपीटीईटी प्राथमिक का संशोधित परिणाम घोषित, 19,852 उम्मीदवार और पास हुए

UPTET Result 2018: यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 19,852 और उम्मीदवारों को पास किया गया है। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना...

लाइव हिन्दुस्तान टीम प्रयागराजFri, 21 Dec 2018 03:44 AM
share Share

UPTET Result 2018: यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 19,852 और उम्मीदवारों को पास किया गया है। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुछ दिन पहले जारी किेए गए रिजल्ट में 3,66,285 उम्मीदवार पास हुए थे। संशोधित रिजल्ट में 19,852 अभ्यर्थी और पास हुए हैं। यानी यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा 2018 में कुल 3,86,137 उम्मीदवार पास हुए हैं। परीक्षा में कुल 1170786 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 1101645 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ाई जाएगी।

बुधवार को हाइकोर्ट ने टीईटी 2018 से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए हिंदी के दो और उर्दू के एक प्रश्न में सभी अभ्यर्थियों को नंबर देने का फैसला सुनाया है। बुधवार देर रात तक फैसला न मिलने के कारण शासन ने अभी आदेश जारी नहीं किया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद शासन ने तय किया है कि गुरुवार दोपहर बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संशोधित परिणाम जारी करेंगे।

UPTET 2018: यूपीटीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी, 19 हजार अभ्यर्थी और पास

22 दिसंबर तक करें शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन
अब 22 दिसंबर तक शिक्षक भर्ती के पंजीकरण होंगे। 23 दिसंबर तक फीस जमा कर की जा सकेगी और आवेदन 24 दिसंबर तक होंगे। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी को होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख