Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Result: UP TET result is expected to be released soon so the result has stopped

UPTET Result: यूपी टीईटी रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, इसलिए रुका है परिणाम

UPTET Result: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। इसी के साथ ही लंबित पड़े तमाम सरकारी कार्यों के शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 March 2022 02:44 PM
share Share

UPTET Result 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) के परिणाम अब किसी वक्त जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। इसी के साथ ही लंबित पड़े तमाम सरकारी कार्यों के शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकरण या उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की  ओर से अभी तक इस सबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। लेकिन उम्मीद है कि नई सरकार के बनने के बाद यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले 15 फरवरी को शासन ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव और 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों को देखते हुए 10 मार्च तक रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बाद भी परिणाम जारी नहीं किए जा सके। अब अनुमान है कि नई सरकार के गठन के साथ ही अब एक-दो दिन में टीईटी का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।  UPTET परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि यूपीटेट का आयोजन 23 जनवरी 2022 को राज्य भर में किया गया था जिसमें करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यूपीटेट प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 सहित कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। प्राथमिक स्तर के लिए कुल 2,532 परीक्षा केंद्र और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए राज्य भर में कुल 1,733 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

राज्य में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 10,73,302 उम्मीदवार (83.09%) शामिल हुए थे। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर के लिए कुल 7,48,810 (85.72%) उपस्थित हुए थे। परीक्षा के लिए 1,62,511 पर्यवेक्षकों, 8530 पर्यवेक्षकों, 1423 उड़न दस्तों के अलावा 5,814 वर्ग-3 और 14,059 वर्ग-4 कर्मचारियों को सेवा में लगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें