Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Result: Teacher Eligibility Test Result will be declared soon on updeled gov in candidates will be able to check in 4 steps

UPTET Result: updeled.gov.in पर जल्द घोषित होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

UPTET Result : यूपीटीईटी रिजल्ट बहुद जल्द ही घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे। 

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 March 2022 05:13 PM
share Share
Follow Us on

UPTET Result 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के रिजल्ट घोषित होने की घड़ी नजदीक आ गई है। अब किसी भी वक्त यूपीटीईटी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इसी के साथ ही करीब 18 लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। राज्य में विधानसभा चुनाव, उनके परिणाम व नई सरकार के गठन को देखते हुए अभी तक यूपीईटी का रिजल्ट रुका हुआ था लेकिन अब उम्मीद है कि किसी भी वक्त टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपरा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे। 

UPTET Result Website Direct Link

आपको बता दें कि यूपीटीईटी 2021 में करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा। यूपीटीईटी पास अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। 

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे UPTET Result:
1-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
2- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3-अब आपके सामने सेलेक्टड उम्मीदवारों की लिस्ट देने लगेगी।
4- इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

कैसा रहा था यूपीटीईटी 2019 का रिजल्ट
पिछली बार यूपीटीईटी 2019 में 23.41 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 राज्य भर में 1514716 परीक्षार्थियों ने दी थी। इनमें से 354703 अभ्यर्थी पास हुए थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें