UPTET Result 2022 : यूपीटीईटी रिजल्ट के 24 घंटे बाद भी नहीं खुल वेबसाइट updeled.gov.in , अभ्यर्थी सुना रहे खरी खोटी
यूपीटीईटी परिणाम की घोषणा के 24 घंटे बाद भी परीक्षा नियामक की वेबसाइट नहीं खुल रही हैं। लॉग-इन करने पर 'द सर्विस इज अनअवेलेबल' आ रहा है। लाखों परीक्षार्थियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है।
UPTET Result 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर के समय घोषित कर दिया गया। लेकिन परिणाम की घोषणा के 24 घंटे बाद भी परीक्षा नियामक की वेबसाइट updeled.gov.in नहीं खुल रही हैं। लॉग-इन करने पर 'द सर्विस इज अनअवेलेबल' आ रहा है। ऐसे में यूपीटीईटी देने वाले लाखों परीक्षार्थी परेशान हैं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है। गुस्साय अभ्यर्थी सवाल उठा रहे है कि परीक्षा नियामक प्राधिकरण (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) ने इतने दिनों बाद रिजल्ट घोषित किया गया, फिर भी तैयारियां पूरी नहीं थीं। बीते दिनों के दौरान नियामक ने अपनी वेबसाइट सुधारी क्यों नहीं? कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है कि यह कैसा डिजिटल इंडिया है? वेबसाइट ठप हो गई है, ऑनलाइन रिजल्ट तक नहीं देख पा रहे हैं।
यूपीटीईटी अभ्यर्थी रिजल्ट की घोषणा के बाद से लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस को टैग करते हुए हैश टैग #uptet , #uptetresult के साथ ट्वीट कर समस्या बता रहे हैं। कुलदीप शर्मा नाम के यूजर ने ट्वीट कर कहा, 'यूपीटीईटी परीक्षा 2 बार में पूरी हुई। यूपीटीईटी रिजल्ट शायद दो दिन में देख पाएं। देखते हैं कि आज भी देख पाएंगे या नहीं।'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'PNP की कार्यशैली देखिए रिजल्ट घोषित हुए 24 घण्टा हो गया है परंतु अभी तक रिजल्ट नहीं शो हुआ है। ऐसी वेबसाइट बनाई कि परेशान किए है चाहे फॉर्म भरने में हो या रिजल्ट देखने में और पेपर के नाम से 1200 रुपये प्रति बच्चों के हिसाब से फीस लेते है।'
ब्रजेश पाठक नाम के यूजर ने लिखा, 'रिजल्ट कल आया था पर वेबसाइट अभी तक काम नहीं कर रही है। साल 2022 में भी हम एक वेबसाइट तक नहीं संभाल पा रहे हैं।'
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि UPTET के परिणाम कल घोषित कर दिए गए है। लेकिन अभी तक सर्वर चल नही पाया है। यही है डिजिटल इंडिया!
कैसा रहा यूपीटीईटी रिजल्ट
प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।