UPTET Result 2021 : खत्म होने वाला है यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार, updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
UPTET Result 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का रिजल्ट बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी हो सकता है। इंतजार के बीच अभ्यर्थी योगी सरकार से नतीजे जल्दी जारी...
UPTET Result 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का रिजल्ट बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी हो सकता है। इंतजार के बीच अभ्यर्थी योगी सरकार से नतीजे जल्दी जारी करने की गुहार लगा रहे हैं। अभ्यर्थी ट्विटर पर सीएम योगी को टैग कर कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम आ गए, यूपीटीईटी रिजल्ट कब आएगा?
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे।
यूपीटीईटी सर्टिफिकेट को भी सीटीईटी की तरह लाइफटाइम के लिए वैलिड कर दिया गया है।
UPTET Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अब आपके सामने सेलेक्टड उम्मीदवारों की लिस्ट देने लगेगी।
- इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
पिछली बार यूपीटीईटी 2019 में 23.41 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 राज्य भर में 1514716 परीक्षार्थियों ने दी थी। इनमें से 354703 अभ्यर्थी पास हुए थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।