uptet result 2021 sarkari result : यूपीटीईटी में कितने हुए पास, कहां देखें रिजल्ट, पढ़ें 10 खास बातें
uptet result 2021 sarkari result : प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। updeled.gov.in पर रिजल्ट चेक कर कर सकते हैं।
UPTET Result 2021 sarkari result : यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल वेबसाइट पर लिंक नहीं दिखने लगा है लेकिन अभ्यर्थी थोड़ी थोड़ी में चेक करते रहें। रिजल्ट का लिंक जल्द ही दिखने लगेगा। यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।
UPTET Result 2021 sarkari result : यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
1. क्या रहा पास प्रतिशत
प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की यूपीटीईटी परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
2. प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हुए।
3. 8 प्रश्न मिले गलत, सभी के मार्क्स सभी कैंडिडेट्स को मिले
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की जारी की थी। प्रश्न पत्र में 8 प्रशनों को गलत माना गया। इन सभी के मार्क्स सभी परीक्षार्थियों को दिए गए। इसमें पांच प्रश्न प्राथमिक और तीन उच्च प्राथमिक के हैं। यूपीटीईटी 2021 में नौ प्रश्नों के उत्तर के विकल्प बदल दिए गए है। परीक्षा नियामक की ओर से जारी उत्तरकुंजी के बाद छात्रों ने आपत्ति दर्ज की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए नियामक ने उच्च प्राथमिक के चार और प्राथमिक के पांच प्रश्नों के विकल्प को बदल दिया है।
4. यूपीटेट पास अभ्यर्थी होंगे इन स्कूलों में शिक्षक बनने के पात्र
- ऐसे सभी स्कूल जो राज्य सरकार द्वारा संचालित हों।
- स्थानीय निकाय व जिन्हें राज्य सरकार/ बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा समय-समय पर संबद्धता/ मान्यता प्रदान की गई हो।
- जो राज्य सरकार से सहायता प्राप्त हों।
- ऐसे समस्त स्कूल जिन्हें किसी भी राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो तथा जिन्हें राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो।
5. UPTET Result 2021 Live Updates: 2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास।
वर्ष : उत्तीर्ण
2011 : 5,72,499
2013 : 1,02,755
2014 : 1,94,700
2015 : 1,46,415
2016 : 75,364
2017 : 94,311
2018 : 5,74,783
2019 : 3,54,703
2021 : 6,60,592
कुल : 21,15,530
6. 5 साल की बजाय आजीवन मान्य हुआ यूपीटीटीईटी सर्टिफिकेट
पहले यूपीटीईटी का सर्टिफिकेट 5 साल मान्य था। लेकिन योगी सरकार ने इसे लाइफटाइम वैलिड कर दिया। लेकिन आगामी शिक्षक भर्ती में आयु संबंधी नियमों पर भी खरा उतरना होगा। आयु मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
7. UPTET Result 2021 : जानें यूपीटेट कटऑफ और पासिंग मार्क्स
जनरल और ईडबल्यूएस - 60 फीसदी और 90 मार्क्स
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
अनुसूचित जाति (एससी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 55 फीसदी और 82.5 मार्क्स
8. क्यों होती है यूपीटीईटी
UPTET 2021 : दरअसल बच्चों के फ्री एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) दवारा जारी की गई अधिसूचना के तहत कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई हैं। नियम के मुताबिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए एक टीईटी पास करना आवश्यक योग्यता रखी गई है। टीईटी का आयोजन एनसीटीई द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक होगा।
9. यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने में क्यों हुई देरी
UPTET Result 2021 : विधानसभा चुनाव के कारण UP TET Result जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथग्रहण और मंत्रिमंडल गठन में समय लग गया। इसके बाद विभागों का बंटवारा हुआ। लेकिन इस बीच परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली। अब आखिरकार शासन की अनुमति मिलने के बाद परिणाम जारी किया जा रहा है।
10. UPTET Result 2021 : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की सरकार से गुहार
शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 16200 पदों पर भर्ती निकालने की बात कही थी जो न्यायसंगत नहीं है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि यूपीटीईटी 2021 के परिणाम के बाद 51112 और 16200 पदों को जोड़कर करीब 70 हजार पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।