Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Result 2020: up tet result will be declared tomorrow check uptet Primary and Upper Primary Result date latest updates

UPTET Result 2020: जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट, ऐसे करेंं चेक

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी रिजल्ट 7 फरवरी यानी कल घोषित होगा। कल यूपीटीईटी प्राइमरी लेवल रिजल्ट ( UPTET Primary Result ) और यूपीटीईटी अपर प्राइमरी लेवर ( UPTET Upper Primary Result ) दोनों की घोषणा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2020 11:02 PM
share Share
Follow Us on

UPTET Result 2020: यूपीटीईटी रिजल्ट 7 फरवरी यानी कल घोषित होगा। कल यूपीटीईटी प्राइमरी लेवल रिजल्ट ( UPTET Primary Result ) और यूपीटीईटी अपर प्राइमरी लेवर ( UPTET Upper Primary Result ) दोनों की घोषणा की जाएगी। करीब 15 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। 8 जनवरी को आयोजित हुई टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 31 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला ( UPTET Final Answer Key ) जारी कर दी गई थी। अब रिजल्ट आ चुका है, रिजल्ट जारी होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस बार टीईटी में पर्यावरण के प्रश्न ज्यादातर जीव विज्ञान से पूछे गए। वहीं, अंग्रेजी तो सरल नजर आई, लेकिन गणित चार प्रश्नों ने ठंड में भी अभ्यर्थियों का पसीना छुडा दिया।

आंसर-की को लेकर आपत्तियां
यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली थीं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं थे। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई की गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें