Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Result 2019 Link Activated at updeled gov in See UPPET 2019 exam results here lakhs of candidates were waiting since morning

UPTET Result 2019 Link Activated: यहां देखें यूपीटेट 2019 परीक्षा के परिणाम, सुबह से इंतजार में थे लाखों उम्मीदवार

UPTET Result 2019 Link Activated: उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा करने के एक दिन बाद आज (7 फरवरी 2020) को यूपीटीईटी रिजल्ट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2020 05:41 AM
share Share
Follow Us on

UPTET Result 2019 Link Activated: उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा करने के एक दिन बाद आज (7 फरवरी 2020) को यूपीटीईटी रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट का लिंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर एक्टिव किय गया। जिन उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा (तिथि आगे बढ़ने पर 8 जनवरी 2020 को हुई परीक्षा) में भाग लिया हो वे अब आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लि करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं- 

 

इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकरण के अधिकारियों ने 6 फरवरी को यूपीटेट 2019 का रिजल्ट घोषित करने के वक्त बताया था कि रिजल्ट का लिंक 7 फरवरी को दोपहर तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन थोड़ी देरी से यह आज शाम करीब 6 बजे एक्टिवेट किया गया। यूपीटीईटी 2019 में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवार आज सुबह से ही रिजल्ट का लिंक जारी होने के इंतजार में थे। एक बात और ध्यान रखें कि इंटरनेट नेटवर्क स्लो होने या प्राधिकरण की वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण रिजल्ट का पेज न खुल रहा हो तो परेशान न हों। थोड़ी इंतजार के बाद आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में 354703 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी 23.41 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं। 


8 जनवरी को 1514716 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
यूपी में 8 जनवरी को कुल 1514716 परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 दी थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 1083016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 990744 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 294635 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 29.74 प्रतिशत है।  उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें