UPTET result 2018: यूपी टीईटी परीक्षा के नतीजे 4 या 5 दिसंबर को होंगे घोषित, 6 दिसंबर से करें 69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET 2018) प्राथमिक स्तर की टीईटी के नतीजे (UPTET result 2018) 4 या 5 दिसंबर को घोषित किए जा सकते हैं। यूपी टीईटी की संशोधित उत्तरकुंजी जारी होने के...
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET 2018) प्राथमिक स्तर की टीईटी के नतीजे (UPTET result 2018) 4 या 5 दिसंबर को घोषित किए जा सकते हैं। यूपी टीईटी की संशोधित उत्तरकुंजी जारी होने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद ने 69000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। प्राथमिक स्तर की टीईटी में पास अभ्यार्थी 6 दिसंबर से 69000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।
बेसिक शिक्षा परिषद चार या पांच दिसंबर तक प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम घोषित करने की तैयारी है। इसमें सफल अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगें। हालांकि, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट आठ दिसंबर तक घोषित होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि कक्षा एक से पांच तक की टीईटी में 3 से 3.5 लाख तक अभ्यर्थियों के सफल होने की उम्मीद है। वहीं कुछ अभ्यार्थी ऐसे भी हैं जो 12 विवादित प्रश्नों पर साक्ष्य जुटाकर हाईकोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।