Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Exam: Live surveillance of TET will no longer happen will call for recording

UPTET: टीईटी का लाइव सर्विलांस अब नहीं होगा, रिकॉर्डिंग मंगाएंगे

रविवार को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) लाइव सर्विलांस नहीं होगा। सर्विलांस के बजाए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पूरी...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 Jan 2022 06:47 AM
share Share

रविवार को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) लाइव सर्विलांस नहीं होगा। सर्विलांस के बजाए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पूरी रिकॉर्डिंग मंगवाने का फैसला किया है। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश भेजे जा चुके हैं।

सभी केंद्रों में सीसीटीवी के एक्टिव होने के प्रमाणपत्र भी लिए जा चुके हैं। पूर्व की परीक्षाओं में पहले पेपर खोलने और परीक्षा संपन्न होने के बाद ओएमआर सील करने की रिकॉर्डिंग मंगाई जाती थी। लेकिन इस बार पहली व दूसरी पाली में क्रमश: 10 से 12:30 और 2:30 से पांच बजे तक की पूरी परीक्षा की रिकॉर्डिंग मंगाई जा रही है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा शुचितापूर्वक कराना उनकी जिम्मेदारी है। केंद्र पर कोई भी किसी भी सूरत में स्मार्टफोन लेकर नहीं जाना चाहिए।

पर्चा लीक जैसी घटना बर्दाश्त नहीं :योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की शुचिता के मद्देनजर सुरक्षा सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी। किसी अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना के लिए संबंधित जिलाधिकारी, बीएसए, परीक्षा केंद्र प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी। संदिग्ध/अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि 23 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परखा जाए। मुफ्त खाद्यान्न वितरण को सुचारु रखा जाए। रैन बसेरों में मुसाफिरों, निराश्रितों की जरूरतों का ख्याल रखें। गौ-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचने के लिए अलाव आदि की उपलब्धता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें