Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET / CTET 2022: CTET applications have started no update about UPTET yet

UPTET/CTET 2022 : सीटीईटी के आवेदन हो चुके हैं शुरू, यूपीटीईटी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं

CTET परीक्षा 2022 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही परीक्षा की तारीख भी जारी हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा दिसंबर या जनवरी 2023 म

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 7 Nov 2022 01:19 PM
share Share

CTET परीक्षा 2022 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही परीक्षा की तारीख भी जारी हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा दिसंबर या जनवरी 2023 में हो सकती है।  आपको बता दें कि सीटीईटी केंद्रीय शिक्षक पात्रका परीक्षा है, इसको क्वालीफाई करने वाला शिक्षक के लिए परीक्षा देने के योग्य होता है। हर राज्य भी अपने-अपने राज्य के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है। उदाहरण के लिए हरियाणा टीईटी, यूपी टीईटी। सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थी दिल्ली समेत सभी राज्यों में शिक्षक की नौकरी के लिए योग्य होता है। हर भर्ती के नोटिफिकेशन में जाकर उम्मीदवार को चेक करना होगा, इस भर्ती के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं और किसे -कितनी छूट मिलती है, दिल्ली में सीटीईटी के तहत ही भर्ती होती है। 

वहीं अगर यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के बारे में बात करें तो इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह परीक्षा अब अगले साल 2023 मेंं होगी।  आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को जारी अधिसूचना में साल में कम से कम एक बार टीईटी कराने की व्यवस्था दी थी लेकिन यूपी में 2019 से टीईटी का सत्र समय से पीछे चल रही है।  सीएए-एनआरसी के विरोध के कारण 2019 की परीक्षा आठ जनवरी 2020 को कराई गई थी। 2020 में कोरोना महामारी और  2021 की परीक्षा पिछले साल 28 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण 2021 की परीक्षा भी टालनी पड़ी। 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हो सकी। 2022 का टीईटी भी इस साल होने के आसार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें