Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Answer Key and Result 2022: UPTET answer key to be released tomorrow result on February 25 see updeled gov in

UPTET Answer Key and Result 2022: कल जारी होंगी यूपीटीईटी की आंसर की, 25 फरवरी को रिजल्ट, देखिए updeled.gov.in पर

UPTET Answer Key and Result 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की आंसर की कल जारी की जाएंगी। इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार, 25 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 22 Feb 2022 09:53 AM
share Share
Follow Us on

UPTET Answer Key and Result 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की आंसर की कल जारी की जाएंगी। इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार, 25 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 

यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां मिली हैं। 21 फरवरी तक निराकरण कराया जाएगा। संशोधित उत्तरकुंजी 23 फरवरी तक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की जाएगी। अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी तक परिणाम घोषित होगा।

18.22 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण का खौफ दरकिनार कर 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपना कॅरियर संवारने के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार, रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें