Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET and BTC certificates uploaded on website check up tet and up deled updates

UPTET और BTC के प्रमाण पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड

उत्तर प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी ( उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ) , बीटीसी प्रशिक्षण एवं दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाण...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 27 Nov 2020 12:43 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी ( उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ) , बीटीसी प्रशिक्षण एवं दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वेबसाइट पर पूरा विवरण अपलोड करने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी बीएसए से कहा है कि वह यूपीटीईटी एवं बीटीसी के प्रमाण पत्रों का सत्यापन वेबसाइट से कर सकते हैं। यूपी टीईटी 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 एवं 2018 (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर) के पास अभ्यर्थियों का विवरण विभागीय वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है। इसी प्रकार  बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2011,2012, 2013,2014 एवं 2015 तथा शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के सभी चरणों का सत्यापन वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

यूपी टीईटी परीक्षा कराने की मिली अनुमति
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2020 का आयोजन फरवरी के अंत में प्रस्तावित है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव पर शासन की ओर से यूपी टीईटी 2020 कराने की अनुमति दे दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी में लगभग 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। सीटीईटी कराने के निर्णय के बाद अब राज्य सरकार ने भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। सचिव आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि के साथ पूरी जानकारी जल्द शासन को उपलब्ध कराएंगे। 

शेर सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष 
शासकीय शिक्षक संघ उ.प्र का गठन गुरुवार को किया गया। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शेर सिंह को सर्व सम्मति से चुना गया और प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में पंकज अंगारा को और प्रदेश कोशाध्यक्ष के रूप में कुलदीप यादव को चुना गया है।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें