UPTET : टीईटी सम्पन्न कराने को सभी तैयारियां पूरी
जिले में टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने लेकर सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी की गई। शनिवार को केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से सीटिंग प्लान किया गया। वहीं रोल नम्बर के अनुसार डेस्क स्लीप चस्पा की...
जिले में टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने लेकर सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी की गई। शनिवार को केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से सीटिंग प्लान किया गया। वहीं रोल नम्बर के अनुसार डेस्क स्लीप चस्पा की गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत केंद्रों पर साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया गया। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने केंद्रों पर तैयारियों का जायजा भी लिया। वही परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व संबंधित पुलिस मुस्तैद रहेगी। ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सकें।
जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर रविवार को होगी। परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कुल 18 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उक्त द्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें कुल 16,315 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में प्राथमिक व दूसरी पाली में पूर्व माध्यमिक के अभ्यर्थियों की परीक्षा सम्पन्न होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा पर पूरी नजर रखी जाएगी। वहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक भी निगाह बनाए रखेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल और इलेक्ट्रनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने केंद्र पर व्यवस्थापक डा. रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि 20 कक्षों में 700 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में कोविड-19 का पालन कराने के लिए व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षार्थियों का जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि नकलविहीन टीईटी परीक्षा कराने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों ने तैयारियों का जायजा भी लिया। कहा कि जिस केंद्र पर कम शिक्षक हैं। वहां प्राइमरी के अध्यापकों की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।