Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Admit Card 2022: UPTET admit card will released tomorrow download from updeled gov in direct link

updeled.gov.in , UPTET Admit Card 2021 - 2022 : आज नहीं जारी होंगे यूपीटीईटी एडमिट कार्ड

UPTET Admit Card 2022 : 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के एडमिट कार्ड आज (12 जनवरी) नहीं जारी होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा है कि इसमें एक...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Jan 2022 08:08 AM
share Share
Follow Us on

UPTET Admit Card 2022 : 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) के एडमिट कार्ड आज (12 जनवरी) नहीं जारी होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा है कि इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है। राज्य सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को फ्री परिवहन की सुविधा दिए जाने का आदेश मिलने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

प्रवेश पत्र जारी होने पर परीक्षार्थी इन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले केंद्र निर्धारण का काम शुक्रवार को पूरा हो चुका है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं। 

28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 2554 व 1747 केंद्र निर्धारित थे। शासन ने दोबारा परीक्षण करते हुए नये सिरे से केंद्रों का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद प्राथमिक में मात्र 22 और उच्च प्राथमिक की परीक्षा के लिए 14 केंद्र कम हुए हैं। 

यूप-टीईटी के लिए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को केंद्र तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी रोडवेज बसों के कंडक्टर को दिखाएंगे।

UPTET से जुड़ीं नई महत्वपूर्ण तारीखें
 प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख-    12 जनवरी 2022
परीक्षा की तारीख-    23 जनवरी 2022
अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख-    27 जनवरी 2022
अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख-    1 फरवरी 2022 
अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख-    23 फरवरी 2022 
परिणाम जारी होने की तारीख-    25 फरवरी 2022

यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें