Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET Admit Card 2021: 13-52 lakh candidates waiting for the admit card of TET exam to be held on November 28 hall tickets will be issued soon on updeled gov in

UPTET Admit Card 2021: 28 नवंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के इंतजार में 13.52 लाख अभ्यर्थी, updeled.gov.in पर जल्द जारी होंगे हाल टिकट

UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में 13.52 लाख अभ्यर्थी बैठे हैं। संभावना है कि परीक्षा नियंत्रक की...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 19 Nov 2021 12:04 AM
share Share
Follow Us on

UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में 13.52 लाख अभ्यर्थी बैठे हैं। संभावना है कि परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट updeled.gov.in पर आज (19 नवंबर 2021) को हॉल टिकट (UPTET Admit Card) जारी कर दिए जाएंगे। यूपीटेट के एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते जारी नहीं किए गए। लेकिन इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों इस संबंध में आधिकारिक सूचना न होने से वे लगातार यूपी डीएलएड की वेबसाइट चेक करते रहे। अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में एक साथ updeled.gov.in के यूपीटीईटी पोर्टल पर जाने से या अन्य तकनीकी अड़चनों से कई बार पोर्टल भी नहीं खुल रहा है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारण के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया है कि यूपीटेट के एडमिट कार्ड 19 नवंबर 2021 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूपीडीएलएड की वेबसाइट updeled.gov.in से अपनी लॉगइन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
 
यूपीटीईटी 2021 के लिए कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और आवेदनों की कुल संख्या 21.62 लाख है। इनमें 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर 2021 थी।

4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे UPTET Admit Card 2021:
स्टेप 1: उम्मीदवार UPTET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं और UPTET पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब UPTET admit card link पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट्स मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 4: उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका UPTET Hall Ticket 2021 होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट की हर्ड कॉपी अपने पास रख लें।


जानिए यूटीईटी 2021 से जुड़ी अहम तिथियां: 
एडमिट कार्ड वेबसाइट पर लोड करने की तिथि - 17 नवंबर 2021
एनआईसी लखनऊ द्वारा अटेंडेंस शीट प्राप्त कराने की तिथि - 19 नवंबर 2021
अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटो युक्त अटेडेंस शीट केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराने की तिथि - 24 नवंबर 2021
डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट जनपद मुख्यालय में भेजने की तिथि - 25 नवंबर 2021
यूपीटीईटी परीक्षा तिथि - 28 नवंबर 
ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2021
लिखित परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होने की तिथि - 02 दिसंबर 
आंसर-की पर ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि - 6 दिसंबर 
आपत्ति पर विषय विशेषत्र की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि - 22 दिसंबर 
फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि - 24 दिसंबर  
यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि - 28 दिसंबर 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें