Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2021 : Uptet up tet exam postponed teacher eligibility test postponed in uttarpradesh

UPTET 2021 : प्रश्न पत्र आउट होने होने पर (यूपी टाईटी) शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित

UPTET 2021 : परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा पर रोक लगा दिया है। आयुक्त को मिले निर्देश पर उन्होंने...

Yogesh Joshi निज संवाददाता, बस्तीSun, 28 Nov 2021 10:51 AM
share Share
Follow Us on

UPTET 2021 : परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा पर रोक लगा दिया है। आयुक्त को मिले निर्देश पर उन्होंने जिलाधिकारी को परीक्षा स्थगित कर वितरित प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर को जमा कराने का निर्देश दिया है।

शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था। 9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दिया।

सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कराया। नोडल अधिकारी एडीएम ने बताया कि आयुक्त और जिलाधिकारी से मिले निर्देश के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही लीक हो गया था। इसके चलते शासन ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें