Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2021 : up tet paper leak Another accused arrested also gone jail in mppeb MP Vyapam scam

UPTET 2021 : यूपीटीईटी पेपर लीक में एक और शातिर गिरफ्तार, एमपी के व्यापमं घोटाले में भी जा चुका है जेल

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के एक और शातिर संतोष चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में भी...

Pankaj Vijay संवाददाता , मंझनपुर (कौशाम्बी)Thu, 16 Dec 2021 07:34 AM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के एक और शातिर संतोष चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में भी जेल जा चुका है। जेल में बंद होने के दौरान वह पेपरआउट कराने वाले एक शातिर के संपर्क में आया था। 20 लाख में डील तय होने के बाद इस शातिर ने रोशन सिंह पटेल को पांच लाख रुपये में पेपर मुहैया कराया था। इसके बाद पेपर वायरल हुआ था।

28 नवंबर को यूपीटीईटी से पहले पेपर आउट हो गया था। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इस मामले में एसटीएफ ने कई जनपदों में एफआईआर दर्ज कराते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। लखनऊ एसटीएफ ने कोखराज के रोही बाईपास से सीएचसी कड़ा में लैब टेक्नीशियन (एलटी) के पद पर तैनात रोशन सिंह पटेल को भी गिरफ्तार किया था। एलटी के मोबाइल में पेपर मिला था। इसके अलावा उसके पास से नकद रुपया भी बरामद हुआ था। एलटी को संतोष कुमार चौरसिया पुत्र शिवचरन लाल निवासी पुरा नहरौली, बाह, आगरा ने पेपर दिया था। पुलिस ने रोशन सिंह पटेल को जेल भेजकर एक हफ्ते के बाद उसके साथी देव प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार किया। संतोष चौरसिया की तलाश हो रही थी। संतोष चौरसिया को एसटीएफ ने कानपुर के मवैया मेट्रो स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में संतोष ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ सात एफआईआर दर्ज है। इनमें से पांच एफआईआर ग्वालियर, एक इंदौर और एक कौशाम्बी में दर्ज है। बताया कि जब वह जेल में बंद था, तभी उसकी मुलाकात पेपर आउट कराने वाले विकास दीक्षित निवासी बांदा से हुई थी। तब से वह उसके संपर्क में था। 

पेपर आउट कराने के लिए दीक्षित ने उसकी मुलाकात प्रयागराज के राहुल मिश्रा और अनुराग शर्मा से कराई। ये दोनों नोएडा में रहते थे। पहले 40 लाख मांगे गए, बाद में 20 लाख रुपये में डील हुई। इसके बाद उसने रोशन सिंह पटेल से संपर्क किया। रोशन सिंह पटेल को पांच लाख रुपये में पेपर दिया था। एसटीएफ ने आरोपी संतोष चौरसिया को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें