Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2021 : nios deled students also will be included in UP TET know uptet date application process

UPTET 2021 : यूपीटीईटी में NIOS से DElEd वाले भी होंगे शामिल, जानें कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) में एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 25 Sep 2021 06:44 AM
share Share

UPTET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) में एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पूर्व में जो प्रस्ताव भेजा था उसमें एनआईओएस डीएलएड का जिक्र नहीं था। हालांकि बाद में शासन ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन्हें भी मौका मिल सकता है। पटना हाईकोर्ट के जनवरी 2020 में फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यह कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को टीईटी और शिक्षक भर्ती में मान्य किया था।

केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए एनआईओएस की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी। यूपी में तकरीबन 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड किया है।

अक्तूबर प्रथम सप्ताह से आवेदन संभावित
28 नवंबर को टीईटी कराने का प्रस्ताव भेजा है। अक्तूबर के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। इससे पहले 2019 की टीईटी 8 जनवरी 2020 को कराई गई थी जिसमें 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल हुए थे। कोरोना के कारण 2020 की परीक्षा अब तक नहीं कराई जा सकी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें