यूपीटीईटी 2021: 21 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड updeled.gov.in पर जारी, 4 स्टेप्स में चेक करें
UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के एडमिट कार्ड डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। 23 जनवरी 2022 को होने वाली यूपी...
UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के एडमिट कार्ड डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। 23 जनवरी 2022 को होने वाली यूपी टीईटी की इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 21 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 13 जनवरी, दिन गुरुवार को जारी कर दिए गए। यूपीटीईटी के एडमिट काड्र पहले बुधवार को जारी किए जाने की संभावना थी लेकिन किसी कारणवश बुधवार को न जारी होकर आज गुरुवार को जारी किए गए। टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपीडीएलएड की वेबसाइट के साथ ही यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
4 स्टेप्स में चेक करें टीईटी एडमिट कार्ड:
1- यूपीडीएलएड की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक/रजिस्ट्रेशन लॉगइन लिंक पर जाएं।
3-अब नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर आदि के जरिए लॉगइन करना होगा।
4- अब आपकी स्क्रीन एडमिट कार्ड का लिंक होगा जिससे आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करन सकते हैं।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थित पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को 17 जनवरी तक भेजे जाएंगे और डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) 20 जनवरी तक जिला मुख्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलों से प्राप्त संशोधित प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं। 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 2554 व 1747 केंद्र निर्धारित थे। लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।