UPTET 2020: जानें सरकार कब कराएगी उत्तर प्रदेश टीईटी 2020 परीक्षा, 2020 की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2020 अक्टूबर अंत तक कराने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन सूत्रों के...
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2020 अक्टूबर अंत तक कराने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन सूत्रों के अनुसार शनिवार को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अक्टूबर अंत तक ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
इस बार टीईटी कराने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अगस्त 2020 में शासन को 15 फरवरी के बाद परीक्षा कराने प्रस्ताव भेजा था। शासन ने 16 मार्च को अधिसूचना जारी कर 18 मई से आवेदन लेने की अनुमति दे दी। लेकिन दूसरी लहर के कारण आवेदन नहीं लिए जा सके।
एडेड जूनियर की संभावित परीक्षा तिथि भी बदलेगी
प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 390 प्रधानाध्यापक और 1504 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए संभावित परीक्षा तिथि भी बदलेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 10 अक्टूबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लेकिन उस दिन आईएएस प्री होने के कारण यह परीक्षा मुमकिन नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।