Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2019: nine candidates took OMR sheet in TET exam

UPTET 2019: टीईटी परीक्षा में नौ परीक्षार्थी ले गए ओएमआर शीट

टीईटी परीक्षा के दौरान मैनपुरी, भोगांव स्थित चार परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थी ओएमआर शीट की प्रथम और द्वितीय कॉपी लेकर चले गए। कापियों को जमा करने के बाद इनका खुलासा हुआ। चारों परीक्षा केंद्रों के...

Anuradha Pandey संवाददाता, मैनपुरी।Thu, 9 Jan 2020 09:00 AM
share Share
Follow Us on

टीईटी परीक्षा के दौरान मैनपुरी, भोगांव स्थित चार परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थी ओएमआर शीट की प्रथम और द्वितीय कॉपी लेकर चले गए। कापियों को जमा करने के बाद इनका खुलासा हुआ। चारों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से मैनपुरी कोतवाली और भोगांव कोतवाली में नौ परीक्षार्थियों और सात कक्ष निरीक्षकों, सहायक कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। 
श्रीजी करुणा सागर इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि बुधवार को टीईटी परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थी परीक्षा की बोर्ड कॉपी जमा न कर कॉपी अपने साथ ले गए। जानकारी दी कि रोल नंबर 61124011964 के परीक्षार्थी गुलशन वर्मा, 61124011974 के दीपेंद्र कुमार, 61124011990 की प्रगति सिंह चौहान, 61124011996 के परीक्षार्थी आकाश मिश्रा बोर्ड कॉपी जमा न करके अपने साथ ले गए। इस दौरान कक्ष निरीक्षक प्रथम विजय कुमार, द्वितीय नीतू यादव को भी इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और उपरोक्त छह लोगों के खिलाफ एफआईआर कराने की केंद्र व्यवस्थापक ने मांग की। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है। 

गौतम बुद्ध स्कूल परीक्षा केंद्र से भी ले गए ओएमआर शीट 
मैनपुरी। वहीं गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि कक्ष संख्या छह के कक्ष निरीक्षक विदेश बाबू सहायक अध्यापक महावीर सिंह इंटर कॉलेज जौहरी नगर, कुंवरपाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरचंदपुर ने जानकारी दी कि उनके कक्ष से अनुक्रमांक 6124013273 के अतुल कुमार पुत्र विपिन चंद्र, अनुक्रमांक 61127013225 की दीपा वर्मा पुत्री खुशीराम वर्मा तथा अनुक्रमांक 61127013284 की अर्चना शर्मा पुत्री रामनरेश शर्मा अपने साथ ओएमआर सीट की प्रथम कार्बन कॉपी साथ ले गईं। कक्ष संख्या आठ में कक्ष निरीक्षक रघुराज सिंह प्रधानाध्यापक धौकलपुर, शर्मिला शाक्य सहायक अध्यापक गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज ने जानकारी दी कि उनके कक्ष से अनुक्रमांक 61127013348 के सुमित दुबे पुत्र महेशचंद्र प्रसाद प्रथम कार्बन कॉपी अपने साथ ले गए। केंद्र व्यवस्थापक ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। 
 

एक ने वापस की ओएमआर शीट, दूसरा लेकर गया 
भोगांव। कस्बा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक डा. जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में दो अभ्यर्थी ओएमआर सीट लेकर अपने साथ चले गए। कक्ष संख्या छह से महिला अभ्यर्थी ओएमआर सीट लेकर गेट तक पहुंच गई। बाद में गेट से वापस लौटकर भूलवश ओएमआर सीट ले जाने की बात कही और वापस कर दी। वहीं कक्ष संख्या 7 का दूसरा परीक्षार्थी ओएमआर सीट लेकर चला गया। कक्ष संख्या 7 में कस्तूरबा इंटर कॉलेज की शिक्षिका अंकिता यादव ड्यूटी पर थीं। इन पर कार्रवाई करने की तहरीर दी गई है। परीक्षा के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें