UPTET 2019: all ghaziabad school colleges will be closed on 8 january due to uttar pradesh tet exam UPTET 2019: गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2019: all ghaziabad school colleges will be closed on 8 january due to uttar pradesh tet exam

UPTET 2019: गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (यूपीटीईटी 2019) के चलते बुधवार, 8 जनवरी यानी कल गाजियाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, गाजियाबादTue, 7 Jan 2020 07:47 PM
share Share
Follow Us on
UPTET 2019: गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (यूपीटीईटी 2019) के चलते बुधवार, 8 जनवरी यानी कल गाजियाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा कल गाजियाबाद में 77 परीक्षा केंद्रों पर 2 शिफ्टों में आयोजित होगी। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूलों में पहले की तरह ही चलते रहेंगे। अन्य कक्षाओं की छुट्टी रहेगी। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ये लोग परीक्षा केंद्र पर ऐसे मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जो सामान्य कीपैड वाला, कैमरा रहित फोन हो और स्मार्टफोन की श्रेणी में न आता हो।

45 मिनट पहले खुलेंगे केंद्रों के गेट
परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले खोले जाएंगे। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के किसी भी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही दिया जाएगा।
 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|