Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2018: one candidate omr sheet is missing examination regulatory authority sent letter to deos

UPTET 2018: टीईटी के एक परीक्षार्थी की गायब है ओएमआर शीट - परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीआईओएस को भेजा पत्र

यूपी टीईटी के एक परीक्षार्थी की ओएमआर शीट गायब है। जिले से भेजी गई ओएमआर शीट के एक पैकेट में एक शीट कम मिली थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज से जिले में पत्र आने के बाद से विभाग में...

निज संवाददाता बस्ती। Sun, 9 Dec 2018 08:08 AM
share Share
Follow Us on

यूपी टीईटी के एक परीक्षार्थी की ओएमआर शीट गायब है। जिले से भेजी गई ओएमआर शीट के एक पैकेट में एक शीट कम मिली थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज से जिले में पत्र आने के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है। परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। विभाग का कहना है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर वैधानिक कार्रवाई होगी। 

18 नवंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा हुई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव की ओर से डीआईओएस को भेजे पत्र में कहा गया है कि शहर में बनाए गए एक केंद्र यूनिक साइंस एकेडमी से जो पैकेट आया है उसमें एक ओएमआर शीट कम निकली है। गायब ओएमआर शीट वाले परीक्षार्थी का रोल नंबर दिया गया है। केंद्र व्यवस्थापक व केंद्र पर तैनात अन्य जिम्मेदारों को जवाबदेह बनाकर और जवाब तलब कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस भेजने के साथ ही मामले से जिले के आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। विभाग को अब केंद्र व्यवस्थापक के जवाब का इंतजार है। 

एक परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट गायब होने की सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली है। केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। 
डॉ. ब्रजभूषण मौर्य, डीआईओएस, बस्ती
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें