UPTED: पुनर्मूल्यांकन परिणाम के इंतजार में छात्र, भरना पड़ रहा परीक्षा फार्म
UPTED Result: प्रदेश के पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड की मनमानी की दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ छात्र-छात्राओं ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के बाद पुर्नमूल्यांकन और स्क्
UPTED Result: प्रदेश के पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड की मनमानी की दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ छात्र-छात्राओं ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के बाद पुर्नमूल्यांकन और स्क्रूटनी का फार्म भर रखा है तो वहीं सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भी बिना मूल्यांकन का परिणाम जारी किए भराए जा रहे हैं। छात्रों की मुश्किल ये है कि पुर्नमूल्यांकन और परीक्षा फार्म दोनों की ही अलग-अलग फीस चुकानी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश प्राधिविक शिक्षा परिषद ने बीती 18 अप्रैल को विषम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी किया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में ऐसे छात्र थे जिनकी एक से लेकर पांच अंकों की वजह से बैक लग गई थी। ऐसे छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद काफी समय गुजर जाने के बाद पूर्नमूल्यांकन का परिणाम जारी नहीं हुआ। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रत्येक विषय में पांच सौ रुपए शुल्क दिया है। 40361 छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है। 62082 विषय के लिए आवेदन किया गया है। मतलब अधिकांश छात्रों ने एक से अधिक विषय के लिए आवेदन किया है। इसमें 4991 उत्तर पुस्तिकाएं स्क्रूटनी की है। छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार इसलिए है कि यदि पुनर्मूल्यांकन में पास हो जाएंगे तो उन्हे बैक पेपर नहीं देना होगा और बोर्ड ने बिना रिजल्ट के अगली सम सेमेस्टर परीक्षा की तारीखे घोषित कर दी हैं और पहले चरण में 31 मई परीक्षा फार्म भी भरा लिए गए हैं। परीक्षा फार्म उन छात्रों को भी भरना पड़ा जिन्हे पुनर्मूल्यांकन और स्क्रूटनी परिणाम का इंतजार है। ऐसे छात्रों को दोनो का शुल्क भी चुकाना पड़ा।
बोर्ड सचिव राकेश वर्मा ने कहा कि छात्रों की समस्या पर विचार किया जाएगा कि पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट अगली परीक्षाओं की तिथियों से पहले जारी कर दिया जाए। सचिव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 12 या 13 जून को पुनर्मूल्यांकन-स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।