Hindi Newsकरियर न्यूज़upsssc vdo result: Preparing to release VDO recruitment exam results soon

upsssc vdo result: वीडीओ भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी

ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 1953 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसका मिलान करा रहा है और जल्द ही इसे जारी करेगा। आयोग ने कहा है कि...

राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता- Mon, 26 Aug 2019 12:28 PM
share Share
Follow Us on

ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 1953 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसका मिलान करा रहा है और जल्द ही इसे जारी करेगा। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को किसी भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वीडीओ भर्ती के लिए आवेदन लिया था। इसमें 14.27 लाख ने आवेदन किए थे। परीक्षा 22 व 23 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई। इसमें 9.53 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र कहते हैं कि परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसलिए परिणाम बनाने में थोड़ा समय लग रहा है।

उन्होंने कहा है कि आयोग पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराने के साथ परिणाम घोषित करता है। परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी की वजह अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में होना है। कहीं किसी तरह की कोई चूक न हो इसीलिए परिणाम का मिलान करकार जारी किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा परिणाम जारी होने में कोई देरी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें