UPSSSC VDO Result 2023: वीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द, 14 लाख को इंतजार
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा के नतीजे अगस्त के महीने में कभी भी जारी हो सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा के नतीजे अगस्त के महीने में कभी भी जारी हो सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे अगस्त के पहले सप्ताह में वीडीओ परीक्षा के नतीजे जारी होने की पूरी उम्मीद है। आफको बता दें कि भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 14 लाख से अधिक उम्मीदवार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 1953 पदों पर भर्ती के लिए यह पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून को चार पालियों में आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए पहले हुई परीक्षा धांधली की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 25 मार्च 2021 को रद्द कर दी थी। इस भर्ती में ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए 1527 पद, ग्राम विकास अधिकारी के लिए 362 पद और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के लिए 64 पद हैं।
रिजल्ट जारी होने पर upsssc.gov.in से चेक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इसकी आंसर की 13 जुलाई को जारी की गई थी। इसके बाद इस पर 24 जुलाई तक आपत्ति मांगी गई थी। आपत्ति दर्ज करने के बाद रिव्यू होगा और फिर आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया था कि परीक्षा के लिए 737 केंद्र बनाए गए थे।
भर्ती में कब क्या
- भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया जून 2018 में
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई 2018 से
- आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2018
- परीक्षा 22 व 23 अक्तूबर 2018 को हुई
- शासन ने 20 मार्च 2020 को एसआईटी गठित की
- आयोग से अभिलेख परीक्षण का काम 27 मार्च 2020 को रोका
- 2021 मार्च में भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।