Hindi Newsकरियर न्यूज़upsssc vdo recruitment 2018: VDO Gram Panchayat adhikari Recruitment exams on December 22 and 23 know Paper Pattern admit Card released on upsssc gov in/

upsssc vdo recruitment 2018:  ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को, जानें पेपर पैटर्न, एडमिट कार्ड भी कर लें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। इसके...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 17 Dec 2018 09:41 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां जान ले क्या है पेपर पैटर्न:

ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम-
आयोग ने इसके साथ ही परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें हिंदी परिज्ञान एवं लेखन 100 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षा 100 अंक तथा सामान्य ज्ञान 100 अंक के होंगे। सभी प्रश्नों में 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।

आयोग ने वेबसाइट पर प्रवेशपत्र अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी इसे वेबसाइट upsssc.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएमएस व मेल से भेजी जाएगी सूचना
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक परीक्षा में कुल 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनकी सुविधा के लिए फार्म भरते समय दिए गए उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी परीक्षा संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी। परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए संबंधित जिलों के डीएम को निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षा में पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है, जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें