Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VDO Exam: upssc 11 Munnabhai sent to jail UP Police constable will be terminate answer key

UPSSSC VDO : 11 मुन्नाभाई को भेजा जेल, यूपी पुलिस के कांस्टेबल की जाएगी नौकरी

UPSSSC VDO: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ परीक्षा में मंगलवार को दूसरे दिन पकड़े गये 11 मुन्नाभाई को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। मुन्नाभाई के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले थे।

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़Thu, 29 June 2023 07:28 AM
share Share

UPSSSC VDO Exam:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगतात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा में अलीगढ़ से कुल 20 मुन्नाभाई पकड़े गये है। इन मुन्नाभाई में एक पुलिस कांस्टेबल भी पकड़ा गया है। यूपी के जालौन जिले में तैनात वर्ष 2016 बैच का कांस्टेबल फिरोजाबाद का मूल निवासी है। वह राहुल कुमार यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी रुपेशपुर फिरोजाबाद के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। उसको परीक्षा देते समय संदिग्ध पाये जाने पर दबोच लिया गया था।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने सोमवार को अपनी परीक्षा भी दी थी। मंगलवार को अपने एक परिचित की परीक्षा देने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि परीक्षा के नाम पर उससे करीब 10 लाख रुपये की डील तय हुई थी। बुधवार को अलीगढ पुलिस ने कांस्टेबल के विरुद्ध रिपोर्ट बनाकर जालौन पुलिस को भेज दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल को अब बर्खास्त किया जाएगा।  

-इन मुन्नाभाई को बुधवार को भेजा गया जेल 
1- इमरान निवासी भदौरा, थाना गहमर जिला (गाजीपुर)
2- समरेश कुमार निवासी सनौर- पंडौल, थाना सकरी, जिला मधुबनी, (बिहार)
3- रोहित कुमार निवासी ग्राम दाहिनी थाना शिकोहाबाद, (फिरोजाबाद)
4- दीपू निवासी भारसर थाना बेला, जनपद सीतामंडी (बिहार)
5- अजय कुमार निवासी पिंडरा, थाना नगला खंगर गजला, (फिरोजाबाद)
6- जसवेंद्र कुमार निवासी भीकनुपर, नारखी (फिरोजाबाद)
7- विकास भारती निवसी शमसारा थाना बेहट, जिला पटना, (बिहार)
8- ओमकांत सिंह निवासी नगला हरिश्चंद्र, थाना टूंडला, (फिरोजाबाद)
9- जितेंद्र निवासी थाना चानन, जिला लखीसराय, (बिहार)
10- प्रमोद कुमार निवासी पिटसरा, थाना अरांव (फिरोजाबाद)
11- रोहित निवासी दाहिनी, शिकोहाबाद, (फिरोजाबाद 
-एक मुन्नाभाई से एसटीएफ कर रही पूछताछ 

-अलीगढ़ में पकडे गये कुल 20 मुन्नाभाई में एक को एसटीएफ ने दबोचा है। बिहार निवासी मुन्नाभाई समरेश को एसटीएफ ने दबोचा है। एसटीएफ की टीम उससे बुधवार का भी पूछताछ करती रही। आशंका जतायी जा रही है कि समरेश का किसी सॉल्वर गैंग से कनेक्शन तो नहीं है। ऐसे ही कई बिंदुओं पर उससे पूछताछ जारी है। 

कुलदीप गुनावत (एसपी सिटी) ने कहा, 'सभी फर्जी अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया है। इनमें एक कांस्टेबल भी शामिल है। अब मूल अभ्यर्थियो को पकड़ने की तैयारी की जा रही है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें