Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VDO Exam: STF arrested 14 candidates who hacked the exam

UPSSSC VDO Exam: परीक्षा में सेंध लगाने वाले 14 अभ्यर्थियों को एसटीएफ ने दबोचा, 8 लाख में हुई थी डील

UPSSSC VDO Exam 26 June 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, सॉल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गि

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 27 June 2023 02:26 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC VDO Exam 26 June 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, सॉल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों समेत कुल 14 व्यक्तियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार है। एसटीएफ की सभी इकाइयां को परीक्षा की निगरानी में लगाया गया था।

आठ से 12 लाख में हुई डील
एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह की निगरानी में एसटीएफ की टीम ने आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र स्थित मानपुर गांव के राहुल यादव को लखनऊ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। वह आजमगढ़ के ही कमलेश यादव नाम के एक युवक के संपर्क में आया था। कमलेश से परीक्षा पास कराने के लिए आठ लाख रुपये में सौदा हुआ था और अग्रिम के तौर पर उसने 10 हजार रुपये दिए थे। शनिवार को उसने अपने आवास पर बुलाकर डिवाइस दी। उस समय वहां दो और अभ्यर्थी भी थे और उसके सामने ही डिवाइस ले रहे थे। इसमें एक युवक कमलेश गुप्ता भी था, जो आजमगढ़ के ही तरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसटीएफ की साइबर टीम ने आजमगढ़ के ही कमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। उसने परीक्षा पास कराने के लिए 12 लाख रुपये देने की बात बताई। कमलेश के कब्जे से एक ब्लूटूथ डिवाइस, एक ईयर बर्ड, एक सिम कार्ड, एक बैटरी और एक एडमिट कार्ड बरामद हुआ।
एसटीएफ की कानपुर फील्ड इकाई ने परीक्षा केंद्र एलवीएम इंटर कॉलेज कानपुर से सत्यम तिवारी को गिरफ्तार किया। सत्यम मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में सत्यम ने बताया कि उसे प्रहलाद पाल के नाम के व्यक्ति ने ब्लू ट्रूथ डिवाइस मुहैया कराई थी। वह उसी के साथ प्रयागराज से आया था। प्रहलाद उसके साथ परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित प्रज्ञाधाम लाज में रुका था। प्रहलाद से उसका आठ लाख में सौदा तय हुआ था। सत्यम को कानपुर के नौबस्ता थाने में सौंप दिया गया है।

एसटीएफ की लखनऊ मुख्यालय की टीम ने लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती बालिया इंटर कॉलेज से मनोज यादव नाम के एक परीक्षार्थी और कमलेश यादव नाम के एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार परीक्षार्थी मनोज ने बताया कि उसे 12 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया गया था। उसने 40 हजार रुपये अग्रिम दिए थे। इसी तरह एसटीएफ की बरेली फील्ड इकाई ने सात तथा गोरखपुर फील्ड इकाई ने दो को गिरफ्तार किया। गोरखपुर से गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें