Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VDO exam: DLED exam postponed due to VDO re-examination sarkari naukari

UPSSSC VDO exam: वीडीओ पुनर्परीक्षा से टला डीएलएड का इम्तहान

ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को होने के कारण डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गईं हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 16 June 2023 09:29 AM
share Share
Follow Us on

UPSSC VDO Exam 2023: ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी VDO की पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को होने के कारण डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गईं हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले 26 जून से एक जुलाई तक डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। जिसे तीन से आठ जुलाई कर दिया गया है।

तीन से पांच जुलाई तक प्रथम सेमेस्टर और छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। पहले 26 से 28 जून तक प्रथम सेमेस्टर और 29 जून से एक जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थीं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वीडीओ पुनर्परीक्षा के कारण तमाम अभ्यर्थी डीएलएड की परीक्षा टालने का अनुरोध कर रहे थे।

परीक्षा में14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन पदों के लिए पहले हुई परीक्षा धांधली की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 25 मार्च 2021 को रद्द कर दी थी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बुधवार को संयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंडलायुक्तों को जरूरी तैयारी के निर्देश दिए। परीक्षा के लिए 737 केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में लोगों का अत्यधिक मूवमेंट होगा। इसलिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तरह किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें