Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VDO Exam: 5 people related to Solver gang arrested came to meet Munna brothers who were lodged in Banda Jail

UPSSSC VDO Exam: सॉल्वर गैंग से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार, बांदा जेल में बंद मुन्ना भाइयों से आए थे मिलने

UPSSSC VDO Exam: यूपीएसएसएससी पुनर्परीक्षा में पकड़े गए 15 मुन्ना भाइयों से जेल में मिलने जा रहे साल्वर गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें तीन बिहार और दो प्रयागराज के रहने वाले हैं। उप

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, बांदाSun, 2 July 2023 10:54 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC VDO Exam: यूपीएसएसएससी पुनर्परीक्षा में पकड़े गए 15 मुन्ना भाइयों से जेल में मिलने जा रहे साल्वर गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें तीन बिहार और दो प्रयागराज के रहने वाले हैं। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पुनर्परीक्षा जनपद में दो दिन हुई थी। थंब इंप्रेशन, आई स्कैन और आधार मिलान न होने पर पहले दिन की परीक्षा में पांच और दूसरे दिन 10 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। केंद्र अधीक्षकों ने शहर कोतवाली में इनके खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद सभी 15 मुन्ना भाइयों को जेल भेजा गया था। एसपी अभिनदंन ने एसओजी, सर्विलांस, और नौ विवेचकों की टीम रैकेट से जुड़े सरगना व सदस्यों को पकड़ने के लिए लगाई हैं। टीमें प्रयागराज, लखनऊ, बिहार समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। रविवार को जेल में बंद अपने साथियों से मिलाई को आए साल्वर गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने मंडी समिति कालूकुआं चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए साल्वरों में मोहिद्दीनपुर, प्रयागराज का चंद्रभान व आवास विकास, प्रयागराज का राकेश कुमार, बिहार का बिशुनपुर के राजमूर्ति पटेल, पुटरी, बिहार के संतोष कुमार व कुणाल शामिल हैं। शहर कोतवाल मनोज शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्य ही पैसा देकर मुन्ना भाइयों को परीक्षा में बैठाते हैं। एसपी अभिनंदन ने बताया कि टीमें और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं, जल्द ही और कामयाबी मिलने की उम्मीद है। पकड़े गए साल्वर गैंग के सदस्यों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें