UPSSSC VDO Exam: यूपी वीडीओ परीक्षा में 2 घंटे पहले एंट्री, जानें गेट बंद होने का समय, बैन चीजें व नियम
UPSSSC VDO Exam: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा 26 और 27 को चार पालियों में आयोजित होने जा रही है। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 बजे तक होगी।
UPSSSC VDO Exam: यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा 26 और 27 को चार पालियों में आयोजित होने जा रही है। प्रत्येक दिन दो पाली में परीक्षा होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 बजे तक होगी। प्रशासन ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए 737 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 14,27,172 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों के गेट परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद करा दिए जाएंगे। एंट्री दो घंटे पहले शुरू हो जाएगी। इस दौरान केन्द्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ एक ऑरिजनल फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं।
मोबाइल फोन समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पाबंदी
सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों की गहन तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर कोई प्रतिबंध वस्तु मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, कैलकुलेटर, घड़ी आदि लेकर प्रवेश न कर पाएं। केवल वही सामान ले जा सकेंगे जो कि उनके प्रवेश पत्र के अनुसार अनुमन्य है।
सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। बैठक में एडीएम ने ने स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी परीक्षा दिवस से कम से कम एक दिन पूर्व अवश्य कर लें। परीक्षा दिवस परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व कम से कम तीन घंटा पहले पहुंच जाएंगे।
विभिन्न जिलों में चलेंगी स्पेशल रोडवेज बसें
परिवहन निगम ने ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी के पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कमर कस ली है। परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर 8114277777 जारी किया है।
एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं
सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रवेश पत्र की जांच की जाएगी तथा प्रवेश पत्र एवं अभ्यर्थी के पहचान संबंधी अभिलेख आधार कार्ड व अन्य पर अभ्यर्थी की फोटो से उसका मिलान किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी की पहचान को लेकर कोई संदेह होता है तो उस स्थिति में प्रकरण को हेल्प डेस्क पर तैनात प्रभारी तथा केंद्र अधीक्षक को सूचित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।