Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VDO Admit Card: UP VDO Recruitment Exam Admit Card will be issued soon

UPSSSC VDO Admit Card: जल्द जारी होंगे यूपी वीडीओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

UPSSSC VDO Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत जल्द ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 June 2023 03:58 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC VDO Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत जल्द ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। वीडीओ एडमिट कार्ड जारी होने पर इसे यूपीएसएसएससी वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा 26 व 27 जून को चार पालियों में होगी। परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन पदों के लिए पहले हुई परीक्षा धांधली की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 25 मार्च 2021 को रद्द कर दी थी।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बीते बुधवार को संयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंडलायुक्तों को जरूरी तैयारी के निर्देश दिए। परीक्षा के लिए 737 केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में लोगों का अत्यधिक मूवमेंट होगा। इसलिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तरह किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।

किसके कितने पद
- ग्राम पंचायत अधिकारी           1527
- ग्राम विकास अधिकारी           362
- पर्यवेक्षक (समाज कल्याण)    64

वीडीओ परीक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा नकलविहीन कराए जाए, जिससे किसी तरह का प्रश्नचिह्न न लगने पाए। परीक्षा की मेरिट में आने पर अभ्यर्थी की सीधे नौकरी लगने की वजह से यह काफी संवेदनशील है। नकल माफिया से ज्यादा जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय रहे, ताकि उनके मंसूबे कामयाब न हो सकें। नकल की सूचना आयोग को अनिवार्य रूप से दी जाए। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रखी जाए। कक्ष निरीक्षकों की अच्छी तरह से ब्रीफिंग और ट्रेनिंग करा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें