Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Vacancy : UP SSC Junior Analyst Food Online Form Applications started UP PET score is mandatory

UPSSSC : यूपी में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, PET स्कोर होना जरूरी

UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई जूनियर एनालिस्ट (फूड) के 417 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई जूनियर एनालिस्ट (फूड) यानी कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।  जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 तय की गई है। केवल यूपी पीईटी 2023 का स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती के पात्र माने जाएंगे। पीईटी स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। कुल पदों में 168 अनारक्षित, 87 अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 114 अन्य पिछड़ा वर्ग और 41 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। फॉर्म में करेक्शन 22 मई तक किया जा सकेगा। 

योग्यता 
किसी भी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या डेयरी रसायन विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य और पोषण में स्नातकोत्तर उपाधि वाले पात्र होंगे। आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।

आवेदन शुल्क
जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। 

यूपीएसएसएससी की इन भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं 
असिस्टेंट अकाउंटेंट , ऑडिटर - 1828 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर / असिस्टेंट ग्रेड III- 200 पद
फार्मास्यूटिकल आयुर्वेद -  1002 वैकेंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें