Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Vacancy 2024 : upssc recruitment after UP PET result 1000 vacancies for pharmacist ayurveda apply

UPSSSC : यूपी पीईटी रिजल्ट के बाद निकली पहली बड़ी भर्ती, 1000 से ज्यादा वैकेंसी, 12 फरवरी से आवेदन

UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के 1002 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 12 फरवरी से तीन मार्च तक upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 2 Feb 2024 10:01 AM
share Share

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के 1002 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 12 फरवरी से तीन मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। इसमें संशोधन 11 मार्च तक किए जा सकेंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने गुरुवार को इसके लिए विज्ञप्ति जारी की। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि तक संबंधित आवश्यक अनिवार्य व शैक्षिक अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त होने वाले ही पात्र माने जाएंगे। पीईटी 2023 में बैठने वाले अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे।

योग्यता : फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक पद पर भर्ती के लिए यूपी से विज्ञान (जीव विज्ञान या गणित वर्ग) के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से इसके समकक्ष पास होने वाले पात्र होंगे। इसके साथ ही आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड से पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजिक में डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आरक्षण का लाभ केवल यूपी के निवासियों को ही मिलेगा।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2023 से तीन मार्च 2024 के बीच जारी मान्य होगा। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 448, अनुसूचित जाति 291, अनुसूचित जनजाति 37, अन्य पिछड़ा वर्ग 126 और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद आरक्षित हैं।

सिलेबस और परीक्षा योजना बाद में अलग से जारी की जाएगी। चयनितों को लेवल-5 का वेतनमान ( न्यूनतम 29200 वेतनमान अधिकतम 92300 ) मिलेगा। 

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदों पर भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 391 पदों के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होगी।  चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पदों के लिए चार मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी चार मार्च ही तय की गई है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होगी और इसमें इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें