UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 255 पदों पर भर्ती, PET स्कोर से होंगे शॉर्टलिस्ट
UPSSSC Vacancy 2024: यूपीएसएसएससी ने बीसीजी टेक्निशियन के 255 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई है। आवेदन 8 से शुरू होंगे।
UPSSSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने बीसीजी टेक्निशियन के 255 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के लिए होंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई को शुरू होगी। रिक्तियों में 111 पद अनारक्षित हैं। 45 पद एससी, 4 एसटी, 70 ओबीसी, 25 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। फीस भुगतान और आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 तय की गई है। इस भर्ती में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपी पीईटी 2023 दिया था और जिनके पास मान्य स्कोर है। यूपी पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर ही अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता - साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं ट्यूबरोक्लोसिस प्रोग्राम मैनेजमेंट में दो साल का डिप्लोमा।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 40 वर्ष। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
वेतनमान - लेवल-4, 5200 - 20200 ग्रेड पे- 2400 ।
आवेदन शुल्क - 25 रुपये
एससी, एसटी - 25 रुपये
दिव्यांग - 25 रुपये
रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती होगी
लोहिया संस्थान में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी दूर होगी। इसके लिए नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती होगी। भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने जल्द ही रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती की उम्मीद जाहिर की है। यह भर्ती 89 दिनों के लिए होगी। संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। ओपीडी में प्रतिदिन तीन हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को इलाज में आसानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।