Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Vacancy 2024: Application started for recruitment to 1828 posts of Assistant Accountant and Auditor in UP

UPSSSC Vacancy : यूपी में सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 फरवरी से शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 20 Feb 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 फरवरी से शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। फीस सबमिट करने और आवेदन में हुई गलती सुधारने के लिए 18 मार्च 2024 तक का मौका रहेगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की शार्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में वे ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हों और आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो।

रिक्तियां
सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद
ऑडिटर: 209 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद
सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मौजूदा समय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 2000 पदों के लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

चयन प्रक्रिया
सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 में शामिल हुए हों।

आवेदन शुल्क- सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें