Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC: UPSSSC created a concrete tactic in the village development officer recruitment examination to be held on December 22 and 23

UPSSSC: यूपीएसएसएससी ने 22 और 23 दिसंबर को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में ठोस रणनीति बनाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 22 और 23 दिसंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई है। परीक्षार्थियों को दोहरी जांच के बाद केंद्रों के अंदर जाने...

प्रमुख संवाददाता लखनऊ Wed, 19 Dec 2018 11:04 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 22 और 23 दिसंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई है। परीक्षार्थियों को दोहरी जांच के बाद केंद्रों के अंदर जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल, घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध कर दिया गया है। आयोग ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

यूपीएसएसएससी 22 व 23 दिसंबर को समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए परीक्षा कराएगा। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 14.27 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों दिनों परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। एक पाली में करीब 3.57 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आयोग के लिए यह परीक्षा काफी चुनौतियों भरा है। इसलिए वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

आयोग के प्रभारी अध्यक्ष अरुण सिन्हा, परीक्षा प्रभारी डा. अशोक कुमार अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक विपीन कुमार मिश्रा ने 16 जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार और कक्ष के अंदर पहुंचने से पहले जांच की जाएगी। संदेह होने पर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर एक दारोगा के साथ दो सिपाही तैनात किए जाएंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें