UPSSSC : वन रक्षक भर्ती परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी ) ने वन रक्षक के 709 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है
UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। आयोग के सचिव विधान जायसवाल ने मंगलवार को परीक्षा पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक परीक्षा में एक प्रश्ननत्र होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और दो घंटे का समय होगा। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। लिखित परीक्षा के लिए प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होंगी, जो उस प्रश्न के निर्धारित अंक का 25 अर्थत 1/4 होगी। विषयगत ज्ञान 50, प्रारंभिक स्तर की गणित एवं जीव विज्ञान 15, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं व इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास और नवाचार ज्ञान से जुड़े 15 अंक के प्रश्न होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से जुड़े 20 अंक के सवाल होंगे।
कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं और इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कंप्यूटर, सूचना तकनीकी, इंटरनेट एवं वर्ल्ड वाइट वेब यानी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू कर इतिहास, परिचय और प्रयोग के बारे में पूछा जाएगा। इसके साथ ही हार्डवेयर व साफ्टवेयर, इनपुट एवं आउटपुट, इंटरनेट प्रोटोकॉल के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। प्रिंटर, आईडी बनाने और ई-मेल का प्रयोग और संचालन के बारे में भी पूछा जाएगा।
UPSSSC वन दारोगा भर्ती का दस्तावेज सत्यापन 21 मई से:
इससे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दारोगा के 701 पदों की भर्ती में दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी किया था। आयोग ने लिखित परीक्षा (मुख्य) और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 21 मई 2024 से 30 मई 2024 तक होना निर्धारित किया है। प्रतिदिन 120 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इस प्रकार कुल 1402 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण 12 से 17 फरवरी के दरम्यान लखनऊ के गुड़म्बा स्थित गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कॉलेज में आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 701 पदों के लिए कुल 1697 अभ्यर्थियों का चयन पीईटी के लिए हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।