UPSSSC : वन रक्षक भर्ती परीक्षा में चचेरे भाई की जगह परीक्षा देता सॉल्वर गिरफ्तार
UPSSSC Exam : यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा में एक सॉल्वर पकड़ा गया। आरएन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी की जगह उसका चचेरा भाई परीक्षा दे रहा था।
UPSSSC Exam : यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा में एक सॉल्वर पकड़ा गया। आरएन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी की जगह उसका चचेरा भाई परीक्षा दे रहा था। है। आरोपी अभिषेक के पास से सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीन आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए हैं। प्रधानाचार्य की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार को शहर में 58 केंद्रों पर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान आरएन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या-2 में कक्ष निरीक्षक आशीष गुप्ता और रितिक शर्मा ने निर्मल कुमार नाम के परीक्षार्थी की फोटो और हस्ताक्षर मिलान की तो भिन्नता पाई। जिसके बाद प्रधानाचार्य छोटेलाल ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि निर्मल कुमार की जगह उसका चचेरा भाई अभिषेक कुमार परीक्षा दे रहा है। निर्मल कुमार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थानाक्षेत्र के गांव कटोरा बुजुर्ग का रहना वाला है। अभिषेक भी उसी गांव में रहता है।
उसके पास से तीन आधार कार्ड बरामद किए गए। जिसमें एक निर्मल कुमार का वास्तविक आधार कार्ड है और दूसरा अभिषेक कुमार का। जबकि तीसरे को अभिषेक ने निर्मल के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी तरीके से बनाया था। आरोपी अभिषेक को परीक्षा केंद्र से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसएचओ सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य छोटेलाल की तहरीर पर आरोपी अभिषेक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।