Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Result 2020 : Mandi Parishad Stenographer Junior Assistant result declared here is direct link

UPSSSC Result 2020 : मंडी परिषद में स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में 45 पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (समान्य चयन) और कनिष्ठ सहायक (विशेष...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 11 Nov 2020 08:09 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में 45 पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (समान्य चयन) और कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के पदों पर भर्ती होगी।

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा परिणाम जारी करने सहमति बनने के बाद इसे जारी किया गया। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक परीक्षा 30 मई 2019 को आयोजित की गई थी। आशुलिपिक के 10, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) के 18 और कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के 17 पदों के लिए पांच गुना 261 अभ्यर्थियों को चयन के अगले चरण की परीक्षा के लिए अर्ह घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। आशुलिपिक व टंकण परीक्षा कार्यक्रम अलग से आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन), कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के रिक्त पदों पर चयन के लिए आगले चरण की परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 और मंडी निरीक्षक कुल 284 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें