UPSSSC Recruitment Result : प्रवर, अवर वर्ग सहायक व पूर्ति निरीक्षक के रिक्त 76 पदों पर हुआ चयन
UPSSSC Recruitment Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नियंत्रणाधीन प्रवर वर्ग सहायक के 11, अवर वर्ग सहायक के 20 तथा खाद्य व रसद विभाग के नियंत्रणाधीन पूर्ति निरीक्षक के 43 यानि कुल 76 पदों
UPSSSC Recruitment Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नियंत्रणाधीन प्रवर वर्ग सहायक के 11, अवर वर्ग सहायक के 20 तथा खाद्य व रसद विभाग के नियंत्रणाधीन पूर्ति निरीक्षक के 43 यानि कुल 76 पदों पर अंतिम चयन का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
यह जानकारी आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रवर वर्ग सहायक के 11 पदों में से अनारक्षित चार, एससी के दो, ओबीसी के चार तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक पद पर अंतिम चयन किया गया है। इसी तरह अवर वर्ग सहायक के 20 पदों में से अनारक्षित आठ, एससी के चार, ओबीसी के छह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दो पदों पर चयन हुआ है।
खाद्य तथा रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक के 45 पदों में से अनारक्षित 33, एससी के दो, ओबीसी के छह तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चार पदों पर अभ्यर्थी चुने गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।