UPSSSC : इस भर्ती के लिए गिराई मेरिट, 30 कटऑफ अंक वाले 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया
UPSSSC ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती में स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कोटे की खाली पदों को भरने के लिए 27 को प्रमाण पत्रों का मिलान करेगा। इसके लिए मेरिट गिराई गई है। 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे की खाली पदों को भरने के लिए 27 जुलाई को प्रमाण पत्रों का मिलान करेगा। इसके लिए मेरिट गिराते हुए 30 कटआफ अंक वाले 37 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसकी सूची आयोग की वेबसाइट upsssc.nic.in पर देखी जा सकती है । सचिव अश्वनी सक्सेना ने सोमवार को आदेश जारी किया। सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर 2832 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए 30 मई से 16 जून 2023 तक बुलाया गया था।
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को कराएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रण विधान जायसवाल ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए 41037 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउन लोड करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।