UPSSSC : यूपी वन रक्षक भर्ती के लिए 2950 के प्रमाण पत्रों का मिलान 11 जुलाई से
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती में 2950 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए पात्र पाया है।इसमें से एक अभ्यर्थी को सशर्त अर्ह घोषित किया गया
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती में 2950 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए पात्र पाया है। इसमें से एक अभ्यर्थी को सशर्त अर्ह घोषित किया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में परिणाम को मंजूरी दी गई। प्रमाण पत्रों का मिलान 11 जुलाई से किया जाएगा।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 655 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के लिए 5630 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया था। इनमें से चिकित्सा परीक्षा के लिए 3398 अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग द्वारा जारी किया गया। इनमें से 2949 और एक को सशर्त यानी कुल 2950 अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा में सफल पाते हुए प्रमाण पत्र मिलान के लिए बुलाया गया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in इस पर परिणाम को अपलोड कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।