Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment: Document verification of candidates for junior assistant recruitment will start from February 8

UPSSSC Recruitment: कनिष्ठ सहायक भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 8 फरवरी से होंगे शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक दो पालियों में प्रमाण पत्रों का मिलान कराएगा। आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 1 Feb 2022 09:45 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक दो पालियों में प्रमाण पत्रों का मिलान कराएगा। आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध  में सभी 6405 अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन लेटर व अन्य दस्तावेज आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिख रहे Examination/Interview Segment के तहत डाउनलोड वेरीफिकेशन लेटर लिंक पर जरूरी सूचना दर्ज कर अपना कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि अभिलेखों का मिलान पहली पाली 10 बजे और दूसरी पाली एक बजे से शुरू की जाएगी। प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए 6405 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। एक अभ्यर्थी की टंकण परीक्षा का परिणाम विदहेल्ड श्रेणी में रखा गया है। 

जूनियर असिस्टेंट भर्ती के अभ्यर्थियों  का दस्तावेज सत्यापन 8 फरवरी से निर्धारित तिथि में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकअप भवन, तृतीय तल, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी ने कोरोना  महामारी के कारण अनुपस्थिति रहता है तो आयोग से अनुमति के बाद 5 मई 2022 को दस्तावेज सत्यापन में शामिल हो सकेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आगे देखिए पूरा नोटिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें