Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment 2024: Applications invited for recruitment to 361 posts of Junior Analyst see details

UPSSSC Recruitment 2024: जूनियर एनालिस्ट के 361 पदों पर भर्ती को आवेदन आमंत्रित, देखिए डिटेल्स

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में फार्मेसी की डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यूपीएसएसएससी ने जूनियर एलालिस्ट की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 09:58 AM
share Share

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) के 361 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएसएसएससी की अधिकांश भर्तियां प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए होती हैं। इसी प्रकार इस भर्ती में भी पीईटी 2023 में सफल अभ्यर्थी भाग लेंगे। यूपीएसएसएससी के अनुसार, जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आज से 18 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मई 2024 है। यूपीएसएसएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 361 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

UPSSSC भर्ती की प्रमुख तिथियां :
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 22-02-2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 18-04-2024
आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 18-05-2024
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि : 25-05-2024

आयु सीमा - 21 से  40 वर्ष। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता - अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा या संबंधित योग्यता हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क - यूपीएसएसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित या सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के लिए भी शुल्क 25 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा कराया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देखें।

इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन :
- यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘Live Advertisements’ पर क्लिक करें।
- अब जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें