Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment 2023: UP Draftsman and Cartographer vacancy up pet upssc apply 283 Posts Notification

UPSSSC : यूपी में निकली मानचित्रकार के 283 पदों पर भर्ती, UP PET स्कोर से होगी शॉर्टलिस्टिंग

UPSSSC ने सिंचाई एवं जल संसाधन तथा कृषि विभाग के अधीन नक्शा नवीस व मानचित्रकार के कुल 283 पदों पर भर्ती निकाली है। शॉर्टलिस्टिंग उनके यूपी पीईटी 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 15 Dec 2023 07:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सिंचाई एवं जल संसाधन तथा कृषि विभाग के अधीन नक्शा नवीस व मानचित्रकार ( ड्राफ्टमैन व कार्टोग्राफर )  के कुल 283 पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिंचाई व जल संसाधन के 172 पद सामान्य चयन के, 78 पद विशेष चयन और 33 सामान्य चयन के पद कृषि विभाग के नियंत्रण में हैं। ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 18 दिसम्बर से शुरू होगी। आखिरी तारीख आठ जनवरी 2024 तय की गई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन 15 जनवरी तक हो सकेंगे।

इस भर्ती में अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके यूपी पीईटी 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। जो अभ्यर्थी यूपी पीईटी 2022 में बैठा था, वही इसमें शामिल हो पाएगा। नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम वाले व्यक्ति मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। 

आवेदन फीस सभी वर्गों के लिए 25 रुपये तय की गई है।

योग्यता 
नक्शानवीस - नक्शानवीस का सर्टिफिकेट। या वास्तु सहायक का तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

मानचित्रकार - मानचित्रकारिता में प्रमाण पत्र। या आर्किटेक्ट में तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। 

दोनों पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष

दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन आज से
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्यों के दो पदों पर नियुक्ति के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप एवं विस्तुत विवरण वेबसाइट www. niyuktionline.upsdc.gov.in , www. up.pariksha.nic.in पर उपलब्ध है।

इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ पूर्व में 29 मई को सदस्य के एक पद के लिए जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया है। जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था उन्हें वर्तमान विज्ञापन के लिए अपडेट विवरण के साथ फिर से आवेदन करना होगा।

गौरतलब है कि आयोग में सदस्यों के आठ पदों में से वर्तमान में सात कार्यरत हैं। एक सदस्य डॉ. सबिता अग्रवाल का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो रहा है। इसलिए दो पद रिक्त हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें