Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Recruitment 2023: Applications for 277 posts of stenographer from October 17 sarkari naukri

UPSSSC Recruitment 2023: आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती, 17 अक्तूबर से करें आवेदन

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में खाली आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टू

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 3 Sep 2023 08:55 AM
share Share

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में खाली आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 तक अप्लाई  कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन 15 नवंबर तक किया जा सकेगा। कुल पदों में सामान्य चयन के 233 व विशेष चयन के 44 पद हैं। आवेदन www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी आदेश जारी किया। भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 वाले ही पात्र होंगे। आवेदन करते समय अंतिम तिथि 6 नवंबर तक अनिवार्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी होगा। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी खास बातें-

यूपीएसएसएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि- 02-09-2023
आवेदन शुरू होने की तिथि-17-10-2023
आवेदन की अंतिम तिथि-06-11-2023
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि-15-11-2023
 

आशुलिपिक परीक्षा:
आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

आवेदन योग्यता: 
यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) में शामिल हुए हों और आयोग द्वारा वैध स्कोर कार्ड जारी किया गया हो। आयोग नहा है कि पीईटी 2022 स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टिलिस्ट नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:
यूपीएसएसएससी आशुलिपिक भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के होम पेज पर Live Advertisement टैब पर जाकर संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें और पूरा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 नंवबर तक सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करना अनिवार्य  है।

आवेदन शुल्क- 25 रुपए।

UPSSSC Recruitment 2023 Notification

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें